सना सैय्यद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

एक्ट्रेस टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं

इस शो में सना डॉक्टर पल्की खुराना का रोल निभा रहीं हैं

बता दें सना सैय्यद अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सुखियों में हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी की वजह से सना ने उनके सुपरहिट शो कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया है

एक्ट्रेस को डॉक्टर पल्की के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा था

शो में उनकी और पारस की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है

डिलीवरी से पहले सना से अपने करियर पर ब्रेक लगा लिया है

देखते हैं अब एक्ट्रेस इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कब करती हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

करण जौहर के बर्थडे बैश में लगा इन सितारों का मेला, काजोल और अनिल कपूर भी हुए शामिल

View next story