छोटी उम्र में पिता को खोया, बेची चाय, आज करोड़ों का मालिक है ये एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/boman irani

बोमन ईरानी ने 44 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री ली थी

Image Source: instagram/boman iran

.बोमन ईरानी 60 से ज्यादा फिल्म कर चुके हैं

Image Source: instagram/boman irani

बोमन ईरानी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं

Image Source: instagram/boman irani

बोमन के पिता की मौत उनके जन्म के छह महीने बाद ही हो गई थी

Image Source: instagram/boman irani

बोमन ने मां के साथ बेकरी और स्नैकस की भी दुकान चलाई है

Image Source: instagram/boman irani

बोमन ईरानी ने शुरुआत में वेटर के रुप में भी काम किया

Image Source: instagram/boman irani

बोमन ने होटल पैलेस में भी 14 साल काम किया है

Image Source: instagram/boman irani

बोमन ईरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस में पहली बार काम किया

Image Source: instagram/bomen irani

बोमन ईरानी ने ये साबित किया हैं की मेहनत और लगन से सबकुछ किया जा सकता है

Image Source: instagram/boman irani