दिल्ली चुनाव में सबसे अमीर और गरीब कैंडिडेट कौन?

Published by: एबीपी न्यूज

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

इस चुनाव में सबसे अमीर कैंडिडेट के तौर पर धर्मपाल लाकड़ा का नाम है.

धर्मपाल लाकड़ा कांग्रेस के टिकट पर मुंडका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

2020 के चुनाव में लाकड़ा ने मुंडका सीट से AAP के लिए टिकट पर दावेदारी की थी.

मुंडका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बीते कई चुनाव से दिल्ली के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.

हलफनामे के मुताबिक, इनकी अचल संपत्ति 243 करोड़ और चल संपत्ति 3.24 करोड़ है.

हलफनामे के मुताबिक, AAP के दुर्गेश पाठक और राखी बिड़लान गरीब उम्मीदवारों में शामिल हैं.

दुर्गेश पाठक के पास 5 लाख 24 हजार रुपये की चल संपत्ति है और कोई अचल संपत्ति नहीं है.

आप उम्मीदवार राखी बिड़लान के पास 26 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति है.