अश्विन मास के कृष्ण पक्ष को एकादशी तिथि के नाम से जाना जाता है.



10 अक्टूबर 2023 को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा.



वैसे तो एकादशी के दिन अन्न खाने की मनाहीं होती है लेकिन



चावल तो आपको भूलकर भी नहीं खाना चाहिए.



कथानुसार महर्षि मेधा ने माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए



अपने शरीर का त्याग कर दिया था. जिसके बाद उनके अंश धरती में समा गए.



फिर उसी स्थान पर महर्षि मेधा चावल के रूप में एकादशी के दिन उत्पन्न हुए थे.



अगर आप एकादशी के दिन चावल खाते हैं तो आपको अपराध लगता है और भगवान आपसे नाराज हो जाते हैं.



ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से



आप महर्षि मेधा के मांस और खून का सेवन कर रहे हैं.