एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है.



हर महीने 2 एकादशी के व्रत पड़ती हैं.



इस महीने 25 सितंबर सोमवार के दिन एकादशी पड़ रही है.



इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.



इस दिन भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में करवट लेते हैं.



एकादशी व्रत में शकरकंद, कुट्टू, आलू, साबूदाना, नारियल, काली मिर्च



सेंधा नमक, दूध, बादाम, अदरक, चीनी आदि पदार्थ खाने में शामिल कर सकते हैं.



एकादशी का उपवास रखने वालों को दशमी के दिन मांस, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल



इन सभी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए.