देश में कुल 20 आईआईएम हैं

जिनमें से सबसे महंगी फीस आईआईएम-कोलकाता की है

इस कॉलेज की फीस 27 लाख रुपये है

वहीं IIM कोलकाता की पीजीपी की फीस में बढ़ोतरी हुई है

2024-2026 के लिए यह फीस 31 लाख रुपये तक है

जिसमें 20 लाख रुपये एडमिशन ऑफ एक्सेप्टेंस के वक्त जमा करने होते है

वहीं दूसरा और तीसरा इंस्टालमेंट 10 लाख का होता है

आखिरी और चौथा इंस्टॉलमेंट नौ लाख रुपये का होता है

इस फीस में ट्यूशन फीस,किताबें, हॉस्टल, कोर्स मैटेरियल के खर्च कवर होते है

लेकिन इलेक्ट्रिसिटी, खाने और व्यक्तिगत खर्च इसमें शामिल नहीं होते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

AI से किन नौकरियों पर है ज्यादा खतरा?

View next story