नौकरी या पढ़ाई के लिए विदेश जाना है

इस परीक्षा को सबको पास करना जरूरी होता है

इस परीक्षा का नाम है IELTS होता है

क्या होती है IELTS की परीक्षा, जानिए

IELTS यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम

यह दुनियाभर की एक प्रसिद्ध परीक्षा है

कोई भी सरकारी इमिग्रेशन एजेंसी इस टेस्ट के स्किल्स की मांग करती है

विदेश के किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी है

कई देशों में बिना इस टेस्ट को पास किए वीजा भी नहीं मिलता

इस टेस्ट में 4 सेक्शन होते हैं, लिस्निंग, राइटिंग, स्पीकिंग और रीडिंग