कहां से और कितने पढ़े-लिखे हैं कुणाल कामरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: insta/kuna_kamra

हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा काफी विवादों में घिरे हुए हैं

Image Source: insta/kuna_kamra

दरअसल इस कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक तंज कस दिया

Image Source: insta/kuna_kamra

जिसके बाद शिंदे के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है

Image Source: insta/kuna_kamra

कुणाल कामरा के खिलाफ मानहानि को लेकर 353(1) बी और 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है

Image Source: insta/kuna_kamra

बताया जा रहा है कि कुणाल ने एकनाथ शिंदे को अपने एक शो में गद्दार बोलकर उनका मजाक उड़ाया था

Image Source: insta/kuna_kamra

दरअसल कुणाल कामरा ने मुंबई में जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई की हुई है

Image Source: insta/kuna_kamra

हालांकि कुणाल ने अपनी ग्रेजुएशन के दूसरे साल में ही इस ड्रिग्री को ड्रॉप कर दिया था

Image Source: insta/kuna_kamra

तो वहीं इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम किया था

Image Source: insta/kuna_kamra

यह काम उन्होंने 11 साल तक प्रसून पांडेय एडवरटाइजिंग फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में किया था

Image Source: insta/kuna_kamra