जेईई मेन्स के सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट आ गया है

इस बार सेशन 1 और 2 में 56 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल मिले हैं

जेईई मेन्स के सेशन 2 में नीलकृष्ण नीलकुमार ने टॉप किया है

महाराष्ट्र के रहने वाले नीलकृष्ण ने पहला स्थान हासिल किया है

नीलकृष्ण के पिता एक किसान हैं

नीलकृष्ण ने 10वीं कक्षा में ही आईआईटी से बीटेक करने का फैसला लिया था

उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी

उन्हें कोचिंग संस्थानों से 75 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप मिली थी

जेईई मेन्स की परीक्षा के लिए नीलकृष्ण रोजाना 10 से 15 घंटे पढ़ाई करते थें

बता दें कि आईआईटी में जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा के नंबर के आधार पर एडमिशन होता है.