झारखंड बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं

झारखंड बोर्ड टॉपर्स के नाम भी घोषित करेगा

आइए जानते हैं झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे कैसे चेक करने हैं

सबसे पहले jacresults.com पर विजिट करें

यहां छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

आप चाहे तो sms के जरिए भी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं

इसके लिए JHA10 लिखकर अपना रोल नंबर टाइप करें

जिसके बाद मैसेज को 567675 पर भेज दें

बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए jharresults.nic.in पर भी जा सकते हैं

इस साल 4.2 लाख छात्रों ने झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है.