जेईई की परीक्षा कैंडिडेट अपनी मर्जी से इन्हें चाहे कितनी ही बार नहीं दे सकता है

जेईई मेंस और जेईई एडवांस अटेंप्ट संख्या अलग-अलग है.

हर साल 9-12 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेंस परीक्षा देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि JEE की परीक्षा साल में कितनी बार होती है?

जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है

12वीं छात्र पास करने वाले साल से लगातार 3 सालों तक जेईई मेन परीक्षा दे सकता है.

इस हिसाब से स्टूडेंट को 6 बार जेईई मेन परीक्षा देने की अनुमति मिलती है

जेईई की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा कराया जाता है

जेईई मेन परीक्षा पास करने के बाद छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकते हैं

हर बार 2.50 लाख छात्र जेईई मेन परीक्षा पास करते है