भारत में अमीरों की लिस्ट में अंबानी परिवार सबसे पहले नंबर पर आता है

अंबानी परिवार के कई बच्चों के बारे में आपने सुना होगा

हालांकि, अनिल अंबानी के इस बेटे के बारे में शायद ही जानते होंगे

इनका नाम है जय अनमोल अंबानी, इन दिनों ये काफी लाइमलाइट में हैं

ये अनिल अंबानी के बड़े बेटे और मुकेश अंबानी के भतीजे हैं

जय की स्कूली शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई

इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए यूके के वारविक बिजनेस स्कूल गए थे

यहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री हासिल की थी

जय अनमोल अंबानी की शादी ख्रीशा शाह से हुई है

जय की तरह ख्रीशा भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं