इंटरव्यू के दौरान न करें ये गलतियां

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

नौकरी सरकारी हो या फिर प्राइवेट, नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है

Image Source: paxels

इंटरव्यू केवल आपके ज्ञान और स्किल का नहीं, बल्कि आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी का होता है

Image Source: paxels

इंटरव्यू के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है

Image Source: paxels

इंटरव्यू में विश्वास के साथ जाएं कि आप इंटरव्यू क्रैक कर लेंगे

Image Source: paxels

जिस कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में भी अच्छे से रिसर्च कर लें

Image Source: paxels

क्योंकि कई बार इंटरव्यू लेने वाला अपनी कंपनी के बारे में भी सवाल कर देता है

Image Source: paxels

जॉब इंटरव्यू में हमेशा तय समय से आधा घंटा पहले पहुंचें

Image Source: paxels

इससे आपको वहां के माहौल से घुलने -मिलने का समय मिल जाएगा

Image Source: paxels

इंटरव्यू के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज देखना या टाइप करने से बचना चाहिए, इससे निगेटिव इंप्रेशन पड़ता है

Image Source: paxels