पृथ्वी को माता का दर्जा दिया गया है, क्योंकि सौर मंडल में सिर्फ
धरती पर ही जीवन संभव है.


पृथ्वी सूर्य से तीसरा ग्रह है. अंतरिक्ष में मौजूद अन्य ग्रहों से पृथ्वी
का रिश्ता बताया गया है.


शुक्र को पृथ्वी की बहन कहा जाता है. इन दोनों ग्रहों में काफी
समानताएं हैं.


चंद्रमा को मामा कहा जाता है. चांद को पृथ्वी का एक चक्कर
पूरा करने में 27 दिन लगते हैं.


पृथ्वी का चाचा सूरज को माना गया है.



वहीं मंगल को पृथ्वी का भाई कहा जाता है.



वहीं रिसर्च के मुताबिक केप्लर 452बी नामक एक ग्रह को
'अर्थ-2' के नाम से जाना जाता है.


इस पृथ्वी का ‘जुड़वा भाई’ कहा गया है. ये हमारी आकाशगंगा में
पृथ्वी की तरह ही ग्रह है