दशहरा का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन
रावण दहन किया जाता है.


ज्योतिष में इस दिन राशि के अनुसार किए जाने वाले कई उपायों के
बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं.


मेष: आप इस दिन घी का दीपक जलाकर हनुमान कवच का पाठ करें.
इससे आत्मबल बढ़ेगा.


वृषभ: दशहरे के दिन रामचरित मानस का पाठ करने से सभी
समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.


मिथुन: आपको दशहरे के दिन रामायण के आरण्यक कांड का पाठ करना चहिए
और हनुमानजी को पान अर्पित करें.


कर्क: कर्क राशि वाले इस दिन पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें
और भगवान पीले फूल चढ़ाएं.


कन्या: दशहरे के दिन कन्या राशि वाले सुंदरकांड का पाठ करें और
हनुमान जी के समक्ष घी का दीप जलाएं.


सिंह: सिंह राशि वाले यदि सफलता चाहते हैं तो इस
दिन बाल कांड का पाठ करें.


तुला: आप इस दिन बाल कांड का पाठ करें और हनुमान जी
को खीर का भोग लगाएं.


वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले दशहरे पर हनुमान अष्टक का पाठ करें.
इससे भगवान की कृपा मिलेगी.


धनु: धनु राशि वाले दशहरे पर अयोध्या कांड का पाठ करें और
हनुमान जी को शहद अर्पित करें.


मकर: आप दशहरे के दिन किष्किंधा कांड का पाठ करें और हनुमान
जी को लाल मसूर अर्पित करें.


कुंभ: कुंभ राशि वाले दशहरे पर हनुमान जी को गुड़ का टिक्कड़ बनाकर चढ़ाएं और
फिर चीटियों को खिला दें.


मीन: मीन राशि वाले दशहरे पर हनुमान बाहुक का पाठ करें और
भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें.