शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं

शाहरुख की फिल्म डंकी इस साल दिसंबर में रिलीज होगी

फिल्म में पंजाब की लोकेशन के सीन की जरूरत थी

लेकिन, पंजाब की जगह शूटिंग मुंबई में ही हुई

पंजाब के घर, मोहल्ले और बाजार को मुंबई में ही तैयार किया गया

इसके पीछे की वजह शाहरुख का बिजी टाइम टेबल था

शाहरुख जवान और डंकी दोनों की शूटिंग साथ कर रहे थे

बार-बार लोकेशन बदलने की वजह से मुंबई में ही मिनी पंजाब बनाया गया

इस साल शाहरुख की दो फिल्में पठान और जवान रिलीज हुईं

जवान और पठान दोनों ने ही 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया