डंकी को थिएटर्स में रिलीज हुए 24 दिन हो गए हैं

प्रभास की सालार भी 23 दिन पहले रिलीज हुई थी

लेकिन पहली बार डंकी ने सालार को पछाड़ा है

चौथे शनिवार की कमाई में सालार, डंकी से पीछे रह गई

रिलीज से अब तक सिनेमाघरों में सालार का दबदबा कायम था

वहीं, शनिवार कलेक्शन में डंकी ने परचम लहराया है

चौथे शनिवार सालार ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया

डंकी ने चौथे शनिवार 85 लाख रुपये की कमाई की है

Sacnilk के मुताबिक, डंकी का 24 दिनों में कलेक्शन 223.27 करोड़ रुपये हुआ है

वहीं, सालार ने 23 दिनों में 402.9 करोड़ की कमाई कर ली है