भारत में कुछ नदियों को पवित्र माना जाता है

गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है

माना जाता है कि इसमें स्नान करने से इंसान के पापों का नाश हो जाता है

भारत में एक ऐसी नदी है जिसका नाम दूधगंगा नदी (Dudhaganga) है

ये महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में बहने वाली एक नदी है

ये कृष्णा नदी की एक उपनदी है

दूधगंगा नदी का उद्गम महाराष्ट्र में होता है

इसकी उत्पत्ति सिंधुदुर्ग ज़िले की पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में होती है

महाराष्ट्र से होते हुए यह कर्नाटक राज्य में पहुंचती है

यहां इसका विलय कृष्णा नदी से हो जाता है