दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक ने शिवालिका ओबेरॉय से 9 फरवरी को शादी कर ली



अभिषेक और शिवालिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे



दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत बड़ी दिलचस्प तरीके से हुई थी



शिवालिका ने विद्युत जामवाल के साथ खुदा हाफिज और खुदा हाफिज 2 में काम किया है



दोनों फिल्मों के निर्माता अभिषेक पाठक हैं



फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की मुलाकात हुई



यहीं से इन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा



पिछले साल अभिषेक ने तुर्की में शिवालिका को शादी के लिए प्रपोज किया



24 जुलाई 2022 को सगाई कर ली



इसके बाद इस साल दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए