भारतीय लोगों की पसंदीदा ड्रिंक अगर कुछ है तो वो चाय है

यही वजह है कि भारत में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है

अक्सर लोगों की सुबह चाय के घूंट से ही शुरू होती है

कुछ लोगों को लगता है कि चाय पीने से उनका रंग सांवला हो जाएगा

क्या सच में चाय पीने से रंग सांवला होता है, चलिए जानते हैं

चाय पीने से स्किन का कलर डार्क होता है तो ये बिल्कुल गलत होगा

चाय पीने से स्किन का रंग काला हो सकता है इसका कोई वैज्ञानिक प्रूफ नहीं है

आपके स्किन का रंग खाने-पीने और मेलेनिन पर निर्भर करता है

चाय में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है

एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स के असर कम करता है