सोते समय देखे गए सपने कभी अच्छे होते हैं तो कभी बुरे.



वहीं कई बार हमें डरावने सपने भी आते हैं.



आइए जानते हैं कि कौन से समय का सपना सत्य होता है और शुभ सपने कौन से होते हैं ?



सोने के तुरंत बाद आने वाला सपना सच नहीं होता है.



बीच रात में देखा हुआ सपना याद नहीं है तो वो सच होगा.



ब्रह्ममुहुर्त में कोई सपना देखा है तो उसे किसी को ना बताने पर



कुछ महीनों में वह सपना सत्य हो जाता है.



सपने में किसी व्यक्ति की मृत्यु देखने का अर्थ कोई शुभ कार्य होने वाला है.



ब्रह्मुहूर्त में सपने में शिवलिंग का दर्शन हो जाए तो समझ जाइए कि



आपको कार्य में सफलता मिलने वाली है.