हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के किस्से आज भी मशहूर हैं

हेमा और धर्मेंद्र ने शादी उस समय की, जब दोनों स्टार्स अपने करियर की ऊंचाईयों पर थे

हेमा ने धर्मेंद्र की मां से मिलने का किस्सा अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल' में बताया है

हेमा जब प्रेग्नेंट थीं, तब वह धर्मेंद्र की मां से पहली बार मिलीं

धर्मेंद्र की मां जुहू के डबिंग स्टूडियो में हेमा मालिनी से मिलने गईं थीं

जब धर्मेंद्र की मां हेमा से मिलीं, तो हेमा ने उनके पैर छू लिए

तब हेमा की सास ने उन्हें खुशी से गले लगा लिया

अपनी सास के बारे में हेमा ने लिखा है कि 'धरमजी की मां भी उतनी ही दयालु थीं'

हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से भी शादी हो चुकी थी

हेमा ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने धरम जी के पहले परिवार में कभी दखल नहीं दिया

हेमा आज भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी की बेहद इज्जत करती हैं