हाल ही में अनन्या की एक रील काफी वायरल हो रही है

बॉलीवुड बबल की इस वायरल रील में अनन्या से स्वयंवर से रिलेटेड सवाल पूछा है

सवाल है कि अनन्या अगर कभी भी स्वयंवर रचाएंगी

तो वो बॉलीवुड के किस किस एक्टर को उसमें शामिल करवाना चाहेंगी

जवाब में अनन्या ने बॉलीवुड के 5 एक्टर्स के नाम दिए

अनन्या ने विजय देवरकोंडा, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर का नाम दिया

विजय देवारकोंडा के साथ अनन्या ने लाइगर में काम किया था

इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई

कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या ने पति पत्नी और वो में काम किया था

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या आजकल आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं