डोनल बिष्ट ने फर्जी कास्टिंग का कैसे खुलासा किया है, स्लाइड्स के जरिए जानें

दरअसल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम का इस्तेमाल कर डोनल के संग फ्रॉड करने की कोशिश की गई

डोनल को धर्मा प्रोडक्शन की फ्रॉड आईडी के जरिए ऑडिशन का मेल भेजा गया

डोनल ने ट्विटर पर फर्जी मेल और आई का स्क्रीनशॉट शेयर कर सबको अलर्ट करने की कोशिश की है

डोनल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार कॉल और मेल आ रहे थे, जिससे वो तंग हो गई थीं

बाद में डोनल ने इस फर्जीवाड़े का फर्दाफाश करने का फैसला किया

दरअसल धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम की फर्जी आईडी के जरिए लोगों के साथ स्कैम किया जा रहा है

डोनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि उम्मीद है कि कोई इसके झांसे में न आएं

डोनल ने अपने पोस्ट में करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को भी टैग किया है

डोनल इन दिनों अपनी वेब सीरीज तू जख्म है को लेकर चर्चा में हैं