स्मार्टफोन आज हम सबकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है

कभी-कभी फोन हाथ से छूटकर पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है

ऐसे में फोन के खराब होने का खतरा होता है

फोन के भीगने पर उसे ऑफ कर दें और उपयोग न करें

इसे चावल के बर्तन या डिब्बे में रखकर बंद कर दें

चावल के बर्तन में इसे करीब 24 घंटे तक रखना होगा

दरअसल, चावल तेजी से फोन की नमी को सोख लेते हैं

जब तक फोन पूरी तरह सूख न जाए, इसे चालू न करें

ऐसे में मोबाइल को चार्ज करने से भी बचें

इससे मोबाइल में बड़ी खराबी आ सकती है