भारत में चाय को लोग बड़े शौक से पीते हैं

आपने यह भी जरूर सुना होगा कि चाय पीने से रंग काला पड़ता है

लेकिन क्या यह बात सच है

स्किन का कलर मेलेनिन पर निर्भर करता है

ज्यादा मेलेनिन प्रोडक्शन से स्किन का कलर काला पड़ता है

इसका चाय से कोई लेना देना नहीं है

चाय में मौजूद कैफीन बच्चों को नुकसान पहुंचाती है

जिस कारण बड़े- बुजुर्ग बच्चों को चाय पीने से रोकने के लिए ऐसा बोलते थे

इसके अलावा चाय कभी खाली पेट नहीं पीनी चाहिए

ऐसा करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है.