शनि देव की पूजा के लिए शनिवार के दिन को श्रेष्ठ माना जाता है.

हिंदू धर्म के अनुसार, शनिवार के दिन पर शनि का राज चलता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिवार के अन्य नाम क्या हैं.

शनिवार को ‘शनिचर’ भी कहा जाता है, जोकि शनि को इंगित करता है.

शनि से ही शनि ग्रह भी है, जो बृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.

जापानी भाषा में शनिवार को ‘दोयोबी’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है धरती का दिन.

शनिवार को रोमन कैलेंडर में सातवें दिन को शनि का नाम दिया गया है.

शनिवार के दिन स्कूल और दफ्तरों में पूर्ण या अर्ध अवकाश रहता है.