भगवान राम की नगरी को सब अयोध्या के नाम से जानते हैं

क्या आप जानते हैं पहले अयोध्या का नाम ' अयोध्या' नहीं था

अगर आप नहीं जानते तो आज बताते हैं, जान लीजिए

अयोध्या के कई पुराने नाम बताए जाते हैं

वहीं, पुराने दस्तावेजों और कई धार्मिक किताबों में अलग अलग नाम का जिक्र है

माना जाता है कि रामायण काल में यह नगर कोसल राज्य की राजधानी थी

इसे कई लोग कोसल भी कहते हैं

बता दें, अयोध्या का नाम पहले साकेत हुआ करता था

इसके अलावा इसका नाम अयुद्धा भी माना जाता है और बाद में इसे अयोध्या नाम दिया गया

ऐसे में अयोध्या का नाम कोसल, साकेत, अयुद्धा कई हैं वहीं सरयू नदी के दूसरे हिस्से को श्रावस्ती कहा जाता था.