आजकल स्ट्रेट बालों का बहुत ट्रेंड चल रहा है

हर लड़की अपने बाल स्ट्रेट करना चाहती है

स्ट्रेट बालों हर तरह के आउटफिट पर चल जाते हैं

लेकिन हर बार स्ट्रेट बालों के लिए पार्लर जाना मुमकिन नहीं है

केमिकल और हीट से बाल स्ट्रेट करने पर बाल डायमेज भी होते हैं

ऐसे में हर पर करें इस तरह बाल स्ट्रैट

बालों में गर्म तेल से मसाज करें

मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाकर लगाएं

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क का मास्क लगाएं

सिरके, बेसन और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाएं.