खूबसूरत और गुलाबी होठ हर महिला की चाहत होती हैं

लेकिन तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट से होठों का रंग काला पड़ने लग जाता है

ऐसे में इन चीजों को लगाने से मिलेंगे गुलाबी और मुलायम होठ

सोने से पहले रात में लगाएं नींबू का रस

होठों पर लगाए बीटरूट का रस

संतरे को होठों पर रगड़े

मलाई के साथ लगाएं हल्दी पाउडर

अनार के दानों को पीसकर होठों पर लगाएं

दिन में होठों पर गुलाब जल लगाएं

खीरे का रस लगाएं.