कभी भी स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर न लगाएं

ओवरचार्जिंग की वजह से फोन की बैटरी जल्द खराब हो सकती है

20 प्रतिशत बैटरी बचने पर फोन को तुरंत चार्जिंग पर लगा दें

स्मार्टफोन की बैटरी कभी भी 20 फीसदी से कम पर न आने दें

चार्जिंग के लिए हमेशा ऑरिजनल चार्जर का ही यूज करें

नकली चार्जर स्मार्टफोन को बैटरी को बहुत जल्द खराब कर देता है

स्मार्टफोन का कवर हटाकर उसे चार्ज पर लगाने की कोशिश करें

कई बार चार्जिंग पिन सही से लगने की वजह से फोन चार्ज नहीं हो पाता है

जल्द चार्ज करने के चक्कर में डाउनलोड न करें फास्ट चार्जिंग ऐप्स

इससे बैटरी जल्दी चार्ज तो होगी लेकिन इसकी लाइफ बहुत कम हो जाएगी

टेक की अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं

Thanks for Reading. UP NEXT

सरकारी नौकरी के इंटरव्यू को करना है क्रैक तो इन Tips को करें फॉलो

View next story