कई चीजें शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं

जिन्हें खाने से लगता है कि फायदा होगा, लेकिन वो अंदर ही अंदर नुकसान देती हैं

कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें साथ में नहीं खाना चाहिए

वरना लाभ की जगह उल्टा शरीर को नुकसान पहुंचता है

मूली के साथ चाय का सेवन खतरनाक हो सकता है

संतरा और मूली साथ में नहीं खाना चाहिए

दूध और मूली साथ में खाने से बचना चाहिए

करेला और मूली साथ में भूलकर न खाएं

खीरा और मूली साथ खाने से नुकसान हो सकता है.