दीपिका कक्कड़ बेशक अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक दौर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है

1986 में जन्मीं दीपिका कक्कड़ ने पहले कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी

पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका ने फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर तीन साल काम करना शुरू कर दिया

दीपिका ने हेल्थ इशूज के कारण बाद में नौकरी छोड़ दी

उसके बाद दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने की सोची

दीपिका कक्कड़ जब मुंबई आई थीं तो उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया

दीपिका ने बताया कि जब वो मुंबई आई थीं तो उनके पास एक सूटकेस था

दीपिका ने कहा कि ना तो उनके पास घर था ना ही काम था

दीपिका को बहुत मुश्किल से किराए का घर मिला, जहां वो रहने लगीं

दीपिका के पास एक छोटा गैस था जिसे भरवाने 15 दिनों में सियोन से दादर पैदल जाती थीं

दीपिका सियोन से दादर नंगे पैर जाया करती थीं

दीपिका के पास फ्रिज नहीं था इसलिए चीजों को सड़ने से बचाने के लिए पानी में स्टोर किया करती थीं