सबा इब्राहिम को इन दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो अच्छाई का ढोंग करती हैं

सबा पर इस तरह के इल्ज़ाम क्यों लग रहे हैं इसके बारे में स्लाइड्स के जरिए जानें

दरअसल सबा की अम्मी के घर में रिनोवेशन चल रहा है

ऐसे में सबा की अम्मी को शिफ्टिंग करना पड़ा

ट्रोल्स का कहना है कि आखिर सबा ने अपनी अम्मी के लिए 3 बीएचके का फ्लैट ओपन क्यों नहीं किया?

ट्रोल्स का कहना है कि कितने दिन अपना घर बचाओगी

ट्रोल्स ने कहा कि रहने देती अपनी अम्मी और खाला को फ्लैट में, उससे रौनक रहती

यूजर्स का कहना है कि अगर सबा ऐसा करतीं तो उनकी अम्मी का घर आराम से शिफ्ट हो जाता

यूजर्स का कहना है कि तुम हमेशा खुद को पॉजिटिव और अच्छा ही दिखाती हो

लेकिन अपनी अम्मी के लिए घर ओपन नहीं किया, ये ढोंग नहीं तो और क्या है?