सबा इब्राहिम बुआ बन चुकी हैं और वो बेहद खुश हैं

हाल ही में सबा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर खूबसूरत सा कैप्शन लिखा है

फोटो में सबा के भाई-भाभी और भतीजा नजर आ रहा है

पोस्ट में कैप्शन लिखते वक्त सबा इमोशनल भी हो गईं

सबा ने दुआओं के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है

सबा ने लिखा आप सबकी दुआओं की वजह से हमारे घर में इतनी बड़ी खुशी आई

सबा ने लिखा- अल्लाह सबको ये खुशी दिखाएं

सबा ने आगे लिखा- हर बेऔलाद को अल्लाह औलाद दें

सबा ने लिखा-आगे भी हमारे बच्चे को दुआओं में ऐसे ही याद रखें

हाल ही में सबा का मिसकैरेज हुआ था, जिससे वो बुरी तरह टूट गई थीं