एक्ट्रेस को उस दौरान पेट में कुछ परेशानी थी तो डॉक्टर ने दवाइयों के साथ पर्ची लिखकर भी दी
आप कोई पेन या पेपर तक अपने पास नहीं रख सकते थे ना छुपा सकते थे
दीपिका को एंजाइटी अटैक आया था एक बार उस दौरान उन्होंने पर्ची वाला पेपर चुरा लिया
दीपिका को जब पेपर मिला तो उस पर उन्होंने पेन से लिखा और पेन भी एक्ट्रेस ने चुराया था
ऐसा करके दीपिका को लगता था कि वो ये सब शोएब को बता रही हैं और उनका मन हल्का हो जाता था