दीपिका कक्कड़ बहुत से लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस हाउस में उन्होंने चोरी की थी?

Image Source: Instagram

सलमान खान के शो बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़ विनर रही थीं ये तो हर कोई जानता है

Image Source: Instagram

दीपिका जब शो की विनर बनीं तो ये पल उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास था

बिग बॉस में एक बार दीपिका बिमार पड़ गई थीं

एक्ट्रेस को उस दौरान पेट में कुछ परेशानी थी तो डॉक्टर ने दवाइयों के साथ पर्ची लिखकर भी दी

दीपिका कहती हैं बिग बॉस में सबकुछ काफी स्ट्रिक्ट था

आप कोई पेन या पेपर तक अपने पास नहीं रख सकते थे ना छुपा सकते थे

दीपिका कहती हैं बिग बॉस में रहते हुए काफी वक्त से उन्होंने ना तो शोएब को देखा ना बात हुई थी

दीपिका को एंजाइटी अटैक आया था एक बार उस दौरान उन्होंने पर्ची वाला पेपर चुरा लिया

Image Source: Instagram

दीपिका बताती हैं कि वो नहाने जाती थीं तो उन्होंने एक पाउच बना लिया था

पाउच में पेपर फोल्ड करके दीपिका ने उसके साथ लाइनर रखा था

दीपिका को जब पेपर मिला तो उस पर उन्होंने पेन से लिखा और पेन भी एक्ट्रेस ने चुराया था

Image Source: Instagram

टास्क के दौरान पेन आया था तो गिनती में कम लगी तो अनाउंसमेंट करके वापस ले लिया गया

दीपिका कहतीं जो वो नर्वस होती थीं तो अपने लिप लाइनर से दिल की बात पेपर पर लिखती थीं

ऐसा करके दीपिका को लगता था कि वो ये सब शोएब को बता रही हैं और उनका मन हल्का हो जाता था