दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

हाल ही में कपल ने अपने बेटे रूहान के चेहरे को रिवील किया है

दीपिका ने लेटेस्ट व्लॉग में कहा- ये बहुत बड़ा सवाल है कि रूहान किसकी तरह दिखता है

दीपिका ने कहा जो फोटो पोस्ट की है उसमें रूहान सबा की तरह दिख रहा है

ऐसे में सबा ने दीपिका से कहा कि लोग मुझे मैसेज करके बोल रहे हैं कि रूहान आपकी तरह दिखता है

सबा ने कहा-रूहान आधा भाई की तरह और आधा भाभी की तरह दिखता है

सबा ने कहा कि रूहान के लिप्स का हिस्सा भाभी की तरह है

सबा ने ये भी कहा कि रूहान की आइब्रो भाई जैसी है

सबा ने कहा कि रूहान के गाल मेरे जैसे हो गए हैं

सबा कहती हैं वो भी गोलू-मोलू है इसलिए मेरी तरह दिखता है