दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ को लेकर तरह-तरह की खबरें आने आ रही हैं

वहीं अब दीपिका के बेटे रूहान को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं

दरअसल जो लोग दीपिका के व्लॉग को रोज फॉलो करते हैं उन्होंने रूहान को लेकर काफी कुछ अब्जॉर्ब किया है

लोगों का कहना है कि दीपिका का बेटा अब साढ़े चार महीने का हो चुका है

लेकिन उसके मूवमेंट और एक्सप्रेशन नॉर्मल बच्चे जैसा नहीं है

लोगों ने कहा कि दीपिका का बेटा एक तरफ जहां देखता है देखता रह जाता है

लोगों का कहना है कि रूहान नॉर्मल बच्चे जैसा खेलता भी नहीं है

लोगों ने ये भी कहा कि रूहान हर वक्त सोया रहता है

रूहान के अंदर डेवलपमेंट इश्यू है