दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेबी बॉय को जन्म दिया है

बेबी बॉय के जन्म के बाद से इब्राहिम फैमिली में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है

शोएब और दीपिका भी पैरेंटहुड फेज को खूब एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच शोएब और दीपिका के बेबी बॉय के नाम का खुलासा हो गया है

अपने छोटू के नाम का खुलासा खुद दीपिका ने अपने व्लॉग में किया है

हालांकि दीपिका ने उस व्लॉग को अब डिलीट कर दिया है

हो सकता है कि दीपिका ने गलती से व्लॉग को अपलोड कर दिया हो

शोएब और दीपिका ने अपने छोटू का नाम रुहान रखा है

हालांकि अभी भी फैंस को इंतजार है कि कपल कब ऑफिशियली बेटे के नाम की घोषणा करेंगे

शोएब और दीपिका शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बने हैं