दीपिका कक्कड़ फिलहाल मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

दीपिका की लाइफ में अब सिर्फ खुशियां ही खुशियां है

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दीपिका को काफी दर्द झेलना पड़ा

दीपिका ने शोएब से पहले रौनक सैमसन संग शादी की थी, जो पेशे से पायलट थे

दीपिका ने जब एक्टिंग करियर की शुरुआत की, तब वो शादीशुदा थीं

दीपिका की पहली शादी असफल रही और उन्होंने काफी कुछ झेला भी

दीपिका बिग बॉस के घर में अपनी पहली शादी के बारे में बाद कर रोने लगी थीं

दीपिका ने कहा कि उनपर क्या गुजरी है, वही जानती हैं और उन बातों को याद नहीं करना चाहतीं

दीपिका कहती हैं कि पहली शादी में उन्हें काफी दर्द मिला, जिसे शोएब ने भरा

दीपिका के अनुसार वो एक एब्युजिव रिलेशनशिप में थीं