पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बन चुके हैं

डिलीवरी के बाद दीपिका हॉस्पिटल से घर आ गई हैं

लेकिन वे इन दिनों एक किराए के घर में रह रही हैं

दरअसल कपल को प्री-मैच्योर बेबी बॉय हुआ है

उनका बेबी अभी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं

ऐसे में कपल ने हॉस्पिटल के नजदीक किराए पर एक घर लिया है

इसके पीछे उनका मकसद अपने बेटे के करीब रहना है

अपने नए व्लॉग में शोएब ने अपने बेटे का हेल्थ अपडेट दिया है

उन्होंने बताया कि वो अब काफी बेहतर है

दीपिका और शोएब दिन में कई बार बेटे से मिलने जाते हैं

एक्ट्रेस अपने बेटे को फीड भी कराती हैं

शोएब के मुताबिक उनका बेटा बहुत जल्द डिस्चार्ज हो जाएगा

इसके बाद कपल अपने बेटे के साथ ही अपने घर जाएगा