दीपिका चिखलिया अक्सर रामायण सीरियल से जुड़े अनसुने किस्सों को शेयर करती रहती हैं

एक बार फिर से दीपिका ने रामायण के सेट का चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो किस्सा सुनाती दिख रही हैं

वीडियो में दीपिका को रामानंद सागर और कौवे के बीच घटी कहानी को सुनाते हुए देखा जा सकता है

वीडियो में दीपिका कहानी सुनाते-सुनाते इमोशनल भी हो गईं

दरअसल रामायण में प्रभु श्रीराम के बालपन में काक भुशुण्डि के साथ खेलने का सीन शूट करना था

दरअसल रामायण में प्रभु श्रीराम के बालपन में काक भुशुण्डि के साथ खेलने का सीन शूट करना था

शो की पूरी टीम असली कौए की तलाश कर रही थी, लेकिन उन्हें कौआ नहीं मिला

इसी दौरान चमत्कार हुआ और सेट के पास पेड़ की डाल पर कौआ बैठा दिखा

रामानंद सागर ने कौए को देखते ही हाथ जोड़कर प्रार्थना की

उन्होंने कहा कि काक भुशुण्डि महाराज हमारी मदद करें

उसके बाद कौआ बाल श्रीराम का किरदार निभा रहे बच्चे के पास आकर बैठ गया और उसके साथ खूब खेला