डेली डाइट में पोषक तत्वों की कमी पूरी करने के लिए अंडे का सेवन करते हैं

मगर कुछ लोग असली और नकली अंडे को पहचानने में भूल कर देते हैं

तो आइए जानते हैं कि असली और नकली अंडे में फर्क क्या होता है

अंडे को फोड़ कर उसका सफेद और पीला भाग देखें

नकली अंडे में सफेद और पीला भाग अंदर से मिला होता है

अंडे को दबाकर भी आप असली और नकली अंडे का पता लगा सकते हैं

असली अंडा काफी सॉफ्ट होता है जो कि दबाने पर आसानी से फूट जाता है

पानी में उबालकर भी आप अंडे की शुद्धता जांच सकते हैं

ऐसे में असली अंडा पानी में डालने पर डूब जाता है

वहीं नकली अंडा लाइट वेट होता है और पानी डालते ही तैरने लग जाता है