नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा में कोर्ट की अहम भूमिका है

क्या आप जज, जस्टिस और मजिस्ट्रेट के बीच का अंतर जानते है?

तीनों ही मूल रूप से न्यायाधीश होते हैं

वरिष्ठता और शक्तियों में फर्क होता है

मजिस्ट्रेट एक जिले के कानूनी मामलों को संभालता है

फांसी या उम्रकैद की सजा नहीं दे सकता

इसके ऊपर होता है जज

सिविल मामले को जज देखते हैं

आपराधिक मामलों को सत्र जज देखते हैं

न्यायपालिका में जस्टिस सर्वोच्च पद होता है

ये हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में मामले सुनते है