आजकल मार्केट में ब्रांडेड नकली कपड़ों की भरमार है

ब्रांडेड कपड़े हर जगह नहीं बल्कि चुनिंदा शोरुम या एक्सक्लुसिव शोरुम में ही मिलते हैं

आपको इस बात के लिए जागरुक होना चाहिए कि आप किस ब्रांड के कपड़े खरीद रहे हैं

ब्रांडेड कपड़ों में लेबल हमेशा अंदर की तरफ लगा रहता है

नकली कपड़ों में लेबल बाहर की तरफ से लगा रहता है

कपड़े को लेते समय उनकी फिनिशिंग को ध्यान से चेक करें

ब्रांडेड चीजों की क्वालिटी फिनिशिंग वाली होती है

नकली सामानों में क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता

सिलाई के मामले में भी ब्रांडेड कपड़ों की अपनी क्वालिटी होती है

नकली कपड़ों में सिलाई बहुत ही कमजोर होती है और कभी भी धोखा दे सकती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

7 ब्लाउज जिन्हें रहना चाहिए हर महिलाओं की वार्डरॉब में

View next story