धीरूभाई अंबानी ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की फिर भी देश के सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति में शुमार हैं

स्लाइड्स के जरिए जानते हैं धीरूभाई अंबानी के उद्योगपति बनने का सफर

Image Source: Instagram

धीरूभाई अंबानी के घर की आर्थिक स्थिति पहले बिल्कुल ठीक नहीं थी

Image Source: Instagram

ऐसे में धीरूभाई अंबानी यमन में 300 रु प्रतिमाह सैलरी पर पेट्रोल पंप पर काम करते थे

Image Source: Instagram

धीरूभाई के काम से खुश होकर कंपनी के द्वारा उन्हें फिलिंग स्टेशन में मैनेजर बना दिया गया

धीरूभाई ने यमन में ही बड़ा आदमी बनने का सपना देखा और घर वापस आ गए

उसके बाद धीरूभाई महज 500 रु लेकर मुंबई रवाना हो गए

धीरूभाई अंबानी को मार्केट की बखूबी पहचान थी

धीरूभाई जानते थे कि देश में पोलिस्टर की मांग और विदेश में मसालों की मांग ज्यादा है

Image Source: Instagram

यहीं से उन्हें बिजनेस का आईडिया आया और उन्होंने रिलायंस कॉमर्स कॉरपोरेशन की नींव रखी

Image Source: Instagram

इस कंपनी के जरिए वो विदेश में मसाला बेचते थे और देश में पॉलिस्टर

Image Source: Instagram

धीरूभाई 2000 में देश के सबसे रईस व्यक्ति की लिस्ट में शामिल हो गए

Image Source: Instagram

धीरूभाई का 2002 में स्ट्रोक आने से उनका निधन हो गया था