धर्मेंद्र ने अपनी वाइफ हेमा मालिनी, बेटी ईशा-आहाना समेत सभी बच्चों के लिए खास पोस्ट लिखा है

पोस्ट में धर्मेंद्र का दर्द साफ नजर आ रहा है

दरअसल धर्मेंद्र ने हाल ही में ईशा देओल के संग एक तस्वीर शेयर की है

धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा-हेमा, ईशा, अहाना और मेरे सभी बच्चे तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं

धर्मेंद्र ने आगे लिखा कि मैं आप सबका दिल से सम्मान करता हूं

उम्र और बीमारी के चलते मैं आपसे पर्सनली बात नहीं कर पा रहा हूं, मुझे माफ कर दो

धर्मेंद्र के पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार लूटाते हुए नजर आ रहे हैं

धर्मेंद्र के पोस्ट पर बेटी ईशा ने अपना रिएक्शन भी दिया है

ईशा ने लिखा-लव यू पापा, आप बेस्ट हैं और बिना शर्त मैं आपसे प्यार करती हूं

मालूम हो धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुई थीं