करियर की शुरुआत से अब तक धर्मेंद्र की कई हसीनाएं दीवानी रही है

वहीं धर्मेंद्र के भी कई एक्ट्रेसेस के साथ रिेलेशनशिप की खबरें सामने आईं हैं

हेमा मालिनी से शादी से पहले धर्मेंद्र एक मुस्लिम एक्ट्रेस पर फिदा थे

वह मुस्लिम एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मीना कुमारी थीं

कहा जाता है कि दोनों का रिलेशनशिप करीब 3 साल तक चला

साल 1965 में मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र को कास्ट किया गया था

मीना के प्यार में धर्मेंद्र ने नशे की हालत में एयरपोर्ट पर मीना-मीना चिल्लाया था

लेकिन एक बार सभी के सामने मीना ने धर्मेद्र को थप्पड़ जड़ दिया था

तभी से धर्मेंद्र और मीना के रास्ते अलग-अलग हो गए

फिलहाल धर्मेंद्र, शबाना आजमी के साथ हुए लिपलॉक को लेकर चर्चा में हैं