धनुष साउथ के सुपरस्टार में से एक हैं
इन दिनों एक्टर अपने लुक की वजह से चर्चा में हैं
धनुष ने अपनी पढ़ाई थाई सत्य मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल चेन्नई से की है
इसके बाद उन्होंने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी से अपने आगे की पढ़ाई पूरी की
मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीसीए की डिग्री हासिल की है
उन्होंने अपने पिता की फिल्म थुल्लुवधो ल्लामई एक्टिंग करियर की शुरुआत की
उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म कादल से मिली
इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है
तमिल फिल्म के अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है
काम के साथ-साथ एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं