टीवी की पार्वती यानी पूजा बनर्जी की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है



पूजा झूठे प्यार के चक्कर में फंसकर महज 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं



पूजा ने 2004 में बॉयफ्रेंड अनार्य चक्रवर्ती संग शादी कर ली थी



पूजा ने जब शादी की थी तब उनकी उम्र महज 17 साल थी



हालांकि पूजा की ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई थी



2013 में पूजा ने तलाक ले लिया लेकिन वो शर्म से अपने घर वापस नहीं जा पाईं



पूजा के पास मेहनत कर अपना करियर बनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था



पूजा बनर्जी ने कड़ी मेहनत की उसके बाद उन्हें तुझ संग प्रीत लगाई सजना में लीड रोल मिला



इस शो में पूजा के संग कुणाल वर्मा लीड रोल में नजर आए थे, इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुआ और फिर प्यार हो गया



9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद पूजा और कुणाल ने शादी कर ली